Jaunpur News: खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, चालक की हुई मौत
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक का टायर पंचर हो गया था और चालक उसे सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत करवा रहा था।
इसी दौरान सुल्तानपुर की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही शाहगंज डिपो की रोडवेज बस ने खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे शाहगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित शेखाहीं गांव निवासी बृजेश यादव (40) पुत्र स्व. हंसराज यादव के रूप में हुई है। बृजेश उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में रोडवेज बस चालक के पद पर कार्यरत थे। बृजेश यादव अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी दो माह पहले हीं उनके पिता हंसराज यादव का निधन हुआ था।
सूत्रों के अनुसार मृतक बृजेश यादव हार्ट के मरीज से पीड़ित थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के समय उन्हें हार्ट अटैक आया होगा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पाकर सरपतहां पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और बस को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। इस हादसे के बाद मृतक के गांव में कोहराम मच गया और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि घायल चालक के मृत होने की सूचना मिली है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)