Jaunpur News: शिक्षक दिवस पर मदरसा के छात्रों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी
नया सवेरा नेटवर्क
सुलतानपुर। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक नेता व पूर्व राष्ट्रपति के जयंती व शिक्षक दिवस के अवसर पर मदरसा मकतब, बहादुरपुर, सुलतानपुर के छात्र छात्राओं द्वारा जुलूस/प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बच्चों द्वारा नारेबाजी करते हुए, शिक्षक/उस्ताद के प्रति आदर व सम्मान के बारे में प्रकाश डाला गया। वहीं मदरसा के प्रिंसिपल महताब आलम ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक नेता व पूर्व राष्ट्रपति के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को गुरु /उस्ताद के बारे में बताया कि उस्ताद हमारे समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। शिक्षित करने के साथ वे हमें संस्कार सिखाते है और हम लोगों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं। इस अवसर पर महताब आलम, मोहम्मद नासिर आलम, मोहम्मद अशफाक अहमद, मोहम्मद तारिक अहमद आदि उपस्थित रहे और अपना योगदान दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जोनल स्तरीय निरंकारी इंग्लिश मीडियम समागम का आयोजन
![]() |
विज्ञापन |