Entertainment News: रुक्मिणी वसंत ने पूरी की कांतारा: चैप्टर 1 की डबिंग–शेयर किए मज़ेदार परदे के पीछे के पल

Entertainment News Rukmini Vasanth completes dubbing for Kaantara Chapter 1–shares fun behind-the-scenes moments

नया सवेरा नेटवर्क

बहुप्रतीक्षित फ़िल्म कांतारा: चैप्टर 1 में कनकावती का किरदार निभा रही अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत ने अपनी डबिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने सामाजिक माध्यम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें रिकॉर्डिंग स्टूडियो की मस्तीभरी झलक दिखाई।

“कनकावती आ रही है आपकी ओर” लिखे कैप्शन के साथ रुक्मिणी ने प्रशंसकों को बताया कि कैसे उन्होंने अपने पात्र की आवाज़ को ज़िंदा करते हुए ढेर सारी मस्ती और जोश का अनुभव किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 40 वर्ष पुराने वाद का मात्र 02 घंटे में हुआ निस्तारण 

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कांतारा: चैप्टर 1 अपनी पकड़दार कहानी और दमदार अदाकारी से पहले ही लोगों में रोमांच पैदा कर रही है। रुक्मिणी का कनकावती रूप फ़िल्म की सुंदरता और गहराई को और बढ़ाने वाला है। यह फ़िल्म 2 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरने जा रही है।

कांतारा के साथ ही रुक्मिणी के पास और भी बड़े प्रोजेक्ट हैं—वे यश अभिनीत टॉक्सिक (गीतु मोहनदास के निर्देशन में) और एनटीआरनील (एनटीआर जूनियर संग) में भी दिखाई देंगी।

https://www.instagram.com/stories/rukmini_vasanth/3722712322197942812?utm_source=ig_story_item_share&igsh=MTVjaWQzdXVvdm9mdw== 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें