Jaunpur News: अकेलेपन एवं मानसिक संतुलन न बन पाने पर उत्पन्न होता है अवसाद जिसकी परिणिति है आत्महत्या : प्रो. राम आसरे सिंह

Jaunpur News Loneliness and lack of mental balance leads to depression, which results in suicide Prof. Ram Asare Singh

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मानसिक स्वास्थ्य एवं छात्र आत्महत्या रोकथाम जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में कार्यक्रम का शुभारंभ तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामआसरे सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बने, अपनी सोच समझ और मानसिक संतुलन को बनाए रखें और संवाद का गुण विकसित करें। अकेलेपन से अवसाद उत्पन्न होता है और बहुत लंबे समय तक एकांत में रहने से व्यक्ति आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाता है।

उन्होंने कहा कि आप सभी विपरीत परिस्थितियों में भी अपना धैर्य बनाये रखें एवं आत्महत्या जैसी मानसिक स्थिति  को खुद पर हावी न होने दें। मनोविज्ञान की विदुषी प्राध्यापिका प्रोफेसर माया सिंह ने छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने एवं जीवन की सबसे विकट परिस्थितियों में भी खुद को अवसाद  से दूर रखने की कोशिश एवं माता-पिता व गुरुजनों से विमर्श कर हल करने की बात कही। साथ ही शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर सुधान्शु सिन्हा ने छात्रों को आत्महत्या के दौरान होने वाले मानसिक असंतुलन एवं अन्य सम्बन्धित कारणों पर इन परिस्थितियों से निपटने पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

Jaunpur News Loneliness and lack of mental balance leads to depression, which results in suicide Prof. Ram Asare Singh

प्रोफेसर एसके वर्मा, विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान विभाग ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उक्त विषय पर विश्व एवं भारत में हो रही आत्महत्याओं व उनके लिए जिम्मेदार कारणों से संबंधित डाटा प्रस्तुत किया। साथ ही इस समस्या के समाधान से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। फुफुक्टा के प्रदेश उपाध्यक्ष, मुख्य अनुशास्ता तिलकधारी महाविद्यालय एवं सैन्य विज्ञान विभाग के विद्वान प्रोफेसर हिमांशु सिंह ने छात्र जीवन में सफल होने के लिए धैर्य एवं सहनशीलता को अपनाने व व्यवहार में सम्मिलित करने की प्रेरणा प्रदान की। डा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मनोविज्ञान विभाग जिनका शोध आत्महत्या व उससे जुड़े विभिन्न विषयों पर आधारित है ने उक्त विषय पर विशेष  जानकारी प्रदान की। 


डा. विजयलक्ष्मी (भूगोल विभाग) ने छात्र-छात्राओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा भी विचार प्रस्तुत किये गये एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्वांचल शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रोफेसर राहुल सिंह, महामंत्री डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह, एनसीसी नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. आशा रानी, अन्य कार्यक्रम अधिकारी डा. बालमुकुंद सेठ, डा. विजय लक्ष्मी (भूगोल विभाग), डा. प्रशांत त्रिवेदी, डा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डा. विजय लक्ष्मी (कीट विज्ञान विभाग), डा. अनुराग चौधरी उपस्थित रहे। संचालन डा. विजयलक्ष्मी सिंह (कीट विज्ञान विभाग) ने किया। इसके साथ ही   महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, प्राध्यापिकायें, चंद्र प्रकाश गिरि, अन्य कर्मचारी गण एवं एनएसएस व एनसीसी  के सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें