Jaunpur News: बिना अनुमति उड़ा ड्रोन तो होगी कड़ी कार्रवाई
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। क्षेत्र में रात के अंधेरे में आसमान में उड़ते ड्रोन कैमरों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ ने रविवार को थाना परिसर में क्षेत्र के सभी ड्रोन संचालकों को बुलवाकर थाने में बैठक किया। निर्देश दिया कि बगैर अनुमति यदि आसमान में ड्रोन दिखा तो संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने थानाध्यक्ष को ड्रोन का पीछा कर उसे कब्जे में लेकर जिम्मेदार को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति दिन या रात में ड्रोन उड़ाना दंडनीय अपराध है। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसपी के कड़े तेवर से ग्रामीणों को समस्या से निजात की आश जगी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: यूपी पेट परीक्षा का डीएम ने किया निरीक्षण
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news


