Mumbai News: फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में म्यूजिक वीडिओ एल्बम दिल का खुदा रिलीज
मुंबई। अँधेरी पश्चिम स्थित इम्पा कार्यालय में मासूम फ़िल्म कम्पनी का बहुचर्चित म्यूजिक वीडियो एल्बम " दिल का खुदा " रिलीज किया गया।जिसके हीरो हैं रॉक स्टार संगीत मासूम। इसके साथ यू ट्यूब चैनल "दि ग्रेट बॉलीवुड" लॉन्च किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री, पद्म भूषण उदित नारायण, सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अगम कुमार निगम, सैकड़ों सुपर हिट फिल्मों का संगीत देने वाले दिलीप सेन, सलमान खान के लिए सुपर हिट गीत गाने वाले गुणी गायक शबाब साबरी, हास्य कलाकार सुनील पाल, फेमस संगीतकार रफीक राजा, फेमस संगीतकार वैष्णव देवा और " खुदा गवाह " जैसी फ़िल्म के विलेन से लेकर ग़दर -2 तक एक से एक बढ़कर फ़िल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले मिलनसार अली खान जैसी हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
इनके अलावा डायरेक्टर आज़ाद हुसैन, उभरती हुई सिंगर लवनीता साहा, एकता श्रीमाली, अभिनेत्री शहनाज़, नाज़रीन, निर्माता - निर्देशक कैलाश कुमार मासूम, राजनीतिज्ञ किशोर कुमार मासूम,समाजसेवक परशुराम यादव, निर्माता दशरथ राठौड़, निर्माता रईस खान, निर्माता उमेद सिंह राजपुरोहित, अभिनेत्री आशा तिवारी, अभिनेत्री गायत्री राठौड़, एस पी सेन, पत्रकार जटाशंकर सिँह आदि की उपस्थिति में यह शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका संचालन शिवपूजन पाण्डेय ने किया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: ठाकुर परिवार द्वारा श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा गणेशोत्सव
मासूम फ़िल्म कम्पनी का ये सॉन्ग " दिल का खुदा " लोगों को खूब पसंद आप रहा है। इस गीत को अपनी मखमली आवाज से गाया है पद्मश्री, पद्म भूषण उदित नारायण ने, संगीत वैष्णव देवा का है और अपने जादुई शब्दों से लिखा है मुकेश कुमार मासूम ने। शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि मुकेश कुमार मासूम के गीत तपते रेगिस्तान में ठंडी छाँव की तरह होते हैं । आज जब बॉलीवुड में अच्छी कहानियों और सशक्त गीतों का अकाल दिखाई दे रहा है, ऐसे दौर में गीतकार मुकेश कुमार मासूम की लेखनी श्रोताओं को तपते रेगिस्तान में उम्मीद की ठंडी छाँव देती है। जब अधिकतर म्यूजिक कंपनियाँ पुराने सुपरहिट गानों को रीमिक्स कर बाजार में उतारने में लगी हैं, ऐसे समय में मुकेश मासूम के गीत ताजगी, संवेदना और साहित्यिक सौंदर्य से लबरेज़ होते हैं। मुकेश कुमार मासूम ऐसे विरले गीतकार हैं जिनके गीत न केवल रोज़ाना रिकॉर्ड होते हैं, बल्कि टॉप लेबल के सिंगर्स भी उनके साथ काम करने के लिए तत्पर रहते हैं। उनके गीत सीधे दिल को छूते हैं और आत्मा तक पहुँचते हैं।“मुकेश मासूम शब्दों से जादू रचते हैं।” “मुकेश मासूम की लेखनी अंधेरे में सूर्य की रौशनी की तरह है।”मुकेश मासूम की लेखनी आज के समय में भारतीय गीत-संस्कृति की सच्ची धरोहर है।
इस म्यूजिक वीडिओ एल्बम के हीरो संगीत मासूम के अभिनय की सभी अतिथियों ने खूब प्रशंसा की।
इस गीत को रॉकस्टार संगीत मासूम पर फिल्माया गया है।अभिनय में प्रशिक्षित संगीत मासूम ने रोशन तनेजा एक्टिंग एकेडमी से डिप्लोमा और स्वर्गीय सरोज खान से नृत्य की शिक्षा ली है। मुंबई के ठाकुर कॉलेज में अध्ययनरत संगीत, अपनी अभिनय प्रतिभा के कारण बॉलीवुड में तेजी से उभरते सितारे बन रहे हैं। गौरतलब है कि संगीत मासूम का हाल ही में रिलीज़ हुआ गीत "ब्रेकअप पार्टी" (शेमारू) को भारी लोकप्रियता मिली है। साथ ही, उनका एक और गीत BJS MUSIC से भी रिलीज़ हो चुका है, जिसका नाम है " साजन के शहर में जाके "। आने वाले प्रोजेक्ट्स में वे उदित नारायण, अगम कुमार निगम, समीर खान और शबाब साबरी, कृष्णा जी,जैसे दिग्गज गायकों के गीतों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं।
इस अवसर पर उदित नारायण ने अपने आपको मासूम फैमिली का ही मेंबर बताया और सॉन्ग को सर्वश्रेष्ठ बताया। सुप्रसिद्ध अभिनेता अली खान गीत सुनकर भावुक हो गये और उनकी आँखें भीग गयीं।