Baghpat News: तीन बेटियों का गला घोट कर मां ने लगाई फांसी, क्या थी वजह जानिए पूरी जानकारी

Baghpat News Mother strangled her three daughters and then hanged herself, what was the reason, know full details

नया सवेरा नेटवर्क

बागपत। जिले में मंगलवार की रात एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटियों की हत्या के बाद महिला ने खुद भी फांसी लगा ली है। इस ख़ौफ़नाक वारदात की वजह पारिवारिक कलह बताई गई है। मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बागपत के टीकरी कस्बे में चीख पुकार मच गई। भोजान पट्टी मोहल्ले में 29 साल की तेज कुमारी ने पहले अपनी तीन मासूम बेटियों- 7 साल की गुंजन, 2 साल की कीटो और 5 महीने की मीरा का गला घोंट दिया और फिर खुद भी पंखे से फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पति विकास कुमार दिल्ली में टूरिस्ट बस चलाता है। घटना की रात वह घर के बाहर पेड़ के नीचे लेटा हुआ था। जब वह घर में गया और पत्नी को आवाज़ दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: सीपी राधाकृष्णन को मिली शानदार जीत पर भाजपा नेताओं ने दी बधाई

दरवाजा अंदर से बंद था। मोहल्ले वालों की मदद से पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने रोशनदान से झांककर देखा, तो भीतर दिल दहला देने वाला मंजर था। बेड पर तीन बच्चियों के शव पड़े थे और मां तेज कुमारी पंखे से लटकी हुई थी। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने रोशनदान से युवक को अंदर उतारा और ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। इसके बाद चारों शव कब्जे में लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ विजय कुमार और एएसपी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह को ही इस सामूहिक मौत की वजह बताया जा रहा है।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें