Chitrakoot News: विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार -2025 से सम्मानित किए गये जौनपुर के एसपी मिश्रा

Chitrakoot News Jaunpur's SP Mishra honored with Distinguished Teacher Award-2025

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट में सह-प्रोफेसर के पद पर तैनात

नया सवेरा नेटवर्क

चित्रकूट। परम पूज्य जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज की जन्म भूमि, शचीपुरम, सुजानगंज के निवासी ब्रम्हदेव मिश्र के इकलौते बेटे एसपी मिश्रा को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह-2025 में चित्रकूट के प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश प्रसाद गौतम के संयोजन में मुख्य अतिथि डा. बाबूलाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद, झांसी स्नातक, बुंदेलखंड क्षेत्र और कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रामनारायण त्रिपाठी, संचालक, गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट में लगभग 12 बजे वर्षों से असिस्टेंट प्रोफेसर, विशेष शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। साथ ही अनेकानेक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एसपी मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर, विशेष शिक्षा विभाग (श्रवण बाधितार्थ) में लगातार लगभग 12 वर्षों से अनवरत शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक, सराहनीय सेवा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कंपोजिट विद्यालय पचहटिया की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी हुईं सम्मानित

श्री मिश्र के द्वारा आम जनता के लिए किए जा रहे समाजसेवा और शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार-2025 से आयोजन के मुख्य अतिथि डा. बाबूलाल तिवारी सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश और विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शाल श्रीफल, प्रमाण पत्र, मोमेंट्स, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री मिश्रा के दिव्यांग छात्रों के लिए किए गए विशिष्ट योगदान की सराहना करते हुए डा. बाबू लाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद ने कहा कि हमारे देश ही नहीं विश्व में प्रसिद्ध महान् संत शिक्षाविद कथावाचक विलक्षण प्रतिभा के धनी महापुरुष जगद्गुरु रामभद्राचार्य का नाम है जिसमें आप अपनी सेवाएं, शैक्षणिक क्षेत्रों में दे रहे हैं मुझे आपको सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा है। आपके शिक्षित छात्र आज भारत वर्ष में शैक्षणिक, योग्यता हासिल कर एक शिक्षक के रूप में, एक चिकित्सक के रूप में, एक अधिकारी के रुप में अनेक क्षेत्रों में सेवारत हैं। आयोजन के संयोजक जगदीश प्रसाद गौतम ने आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रकट किया। आयोजित कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट, जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट उपस्थित रहे। 

एसपी मिश्रा ने इस विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार-2025 को प्राप्त करने पर अपने गुरुदेव जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज, कुलाधिपति और पिताजी ब्रम्हदेव मिश्र, आरपी मिश्र निजी सचिव- कुलाधिपति, चंद्रकांत मणि मिश्र, आनंद मिश्र, उमाशंकर सिंह, रामगोपाल सिंह, संतोष मिश्रा, ब्रदर सिंह, रामचन्द्र यादव, मनोज यादव, प्रधान, आशीष मिश्रा, सहित सभी मित्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें