Jaunpur News: बैंक मित्र से लूट का पर्दाफाश नहीं कर सकी पुलिस
बीते बुधवार की रात बैंक मित्र से लुटे थे 3 लाख
पंकज राय @ नया सवेरा
मुफ्तीगंज, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी बैंक मित्र सूर्य मणि राय के साथ बुधवार की रात हुई लूट की घटना का पर्दाफाश गौराबादशाहपुर पुलिस अभी तक नहीं कर पायी जबकि तीन दिन बीत गया है। घटना का पर्दाफाश न होने पर बैंक मित्रों ने आक्रोश जताया है। वैसे पुलिस ने पूछताछ के नाम पर कई को उठाया है, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। मालूम हो कि सूर्यमणि राय मुफ्तीगंज बाजार में बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। जहां से बीते बुधवार की रात वह बाइक से घर लौट रहे थे। रसूलपुर ओझईनिया गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास के पास 3 बदमाशों ने सूर्यमणि राय को रोककर पैसे छीनने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया तथा पैसों भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गये थे। परिजनों के अनुसार लगभग 3 लाख रुपए की लूट हुई है, लेकिन पुलिस एक लाख 80 हजार ही बता रही है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस टीम बदमाशों का पता लगाने में लगी हुई है। जल्द खुलासा कर लिया जायेगा।
![]() |
विज्ञापन |