Jaunpur News: एक्सिस बैंक में जाकर गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने जाना बैंकिंग व्यवस्था

Jaunpur News Gurukul School children went to Axis Bank and learnt about banking system

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। व्यावहारिक शिक्षा और उद्यमशीलता की अन्तर्दृष्टि को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के पहल के हिस्से के रूप में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्रों को एक्सिस बैंक की शैक्षिक यात्रा पर ले जाया गया। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र, अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका और वित्तीय सेवाओं के माध्यम से उद्यमिता को कैसे समर्थन दिया जाता है, इसकी प्रत्यक्ष समझ प्रदान करना था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का हुआ आयोजन

बैंक में बच्चों के पहुचने पर बच्चों का स्वागत शाखा प्रबन्धक मनजीत सिंह और सभी बैंक कर्मचारियों ने किया, जिन्होंने बचत और चालू खाते, वॉल्ट, ऋण, डिजिटल बैंकिंग, निवेश सेवाओं और सुनकन्या खाता खोलने के तरीके सहित एक आधुनिक बैंक के कार्यों और सेवाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बच्चों को जानकारी दिया। एक्सिस जैसे बैंक व्यवसाय ऋण, क्रेडिट लाइन और सलाहकार सेवाओं जैसे विभिन्न वित्तीय उत्पादों के माध्यम से स्टार्टअप और छोटे व्यवसायों का समर्थन कैसे करते हैं, इस पर विशेष जोर दिया गया। 

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने वरिष्ठ बैंक अधिकारियों के साथ बातचीत की और बैंकिंग में कैरियर के अवसरों, वित्तीय साक्षरता के महत्व और उद्यमियों का समर्थन करने में बैंकों की भूमिका के बारे में जानकारी प्राप्त किया। बच्चों के लिए यह यात्रा एक मूल्यवान सीखने का अनुभव साबित हुई जिसमें कक्षा सिद्धांत को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग से जोड़ा गया और छात्रों को व्यवसाय और वित्त के बारे में नवीनता से सोचने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल प्रबन्धन टीम के शुभम को शाखा प्रबन्धक मनजीत सिंह ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ सम्मानित किया।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें