Jaunpur News: महीनें बाद भी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश न होने से पीड़ितों में दहशत व निराशा
चिटकों व मड़ार गांव के तीन घरों से एक करोड़ रुपये के गहनें व 2.70 लाख नकद की 28 जुलाई को हुई थी चोरी
बजरंगनगर, हरिहरपुर छावनी, प्राचीन दुर्गा मंदिर चंदवक,हिसामपुर, सिधौनी, डोभी खास में हुई थी चोरी, नहीं हुआ खुलासा
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। अधिकांश हुई चोरी की घटनाओं को जहां पुलिस दर्ज नहीं करती वहीं चोरी की दर्ज घटनाओं का महीनों बाद भी खुलासा करने में पुलिस नाकाम है।। चिटकों व मड़ार में विगत 28 जुलाई को एक ही रात हुई तीन घरों से चोरी में चोर 2.70 लाख नकद व एक करोड़ रुपये से ऊपर के गहनें चुरा ले गए थे। इतनी बड़ी चोरी की घटना से जहां पीड़ित परिवार विपन्न हो गए वहीं पुलिस के लिए भी चुनौती हो गई। चोरी की बड़ी घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ अजीत कुमार रजक ने टीमें गठित कर अतिशीघ्र चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया था, परंतु घटना के एक महीनें से ज्यादा समय बीत जाने के बाद जहां पुलिस के हाथ खाली है वहीं पीड़ित परिवार निराश व दहशत में है।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: पिछली सरकारों में इतना पैसा लिया जाता था कि वे किसी अभ्यर्थी से आंख नहीं मिला पाते थेः सीएम
मड़ार व चिटकों में हुई बड़ी चोरी के अलावा चंदवक के पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में हुई मां के गहनों की चोरी, हरिहरपुर छावनी गांव में हुई नकदी व गहनें की चोरी, बजरंगनगर बाजार के मंदिर परिसर से महिला की हुई सोने की चेन चोरी,हिसामपुर नहर पुलिया के पास गुमटी तोड़कर हुई हजारों की चोरी के अलावा सिधौनी निवासी रामनवल के हनुमान मंदिर के पास दुकान से डीजे म्यूजिक सिस्टम से संबंधित करीब पांच लाख रुपये से अधिक की चोरी, डोभी खास में हुई चोरी सहित अन्य हुई चोरियों की खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही। चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश न होने से लोग जहां दहशत में है वहीं पीड़ित परिवार में निराशा व्याप्त है।
थानाध्यक्ष टीम लगी है,सुराग हाथ लगा है: सीओ
चंदवक। थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुई चिटकों, मड़ार में बड़ी चोरी व अन्य स्थानों पर हुई चोरियों के खुलासे के संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह की टीम लगी हुई है।सुराग हाथ लगा है।जल्द खुलासा हो जाएगा।
![]() |
विज्ञापन |