Jaunpur News: वैष्णो देवी के तर्ज पर पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
अब्दुल हक अंसारी
केराकत, जौनपुर। केराकत नगर व आस पास के बाजारों में भव्य पंडालों में स्थापित मां दुर्गा पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रही देवी गीतों की धूम से क्षेत्र दुर्गामय हो चला है। सुबह व सायंकाल पंडालों में हो रही आरती में पूजा अर्चना हेतु भक्तगणों की भारी भीड़ उमड़ती हुई देखी जा रही है। केराकत नगर में दुर्गा पूजनोत्सव महासमिति के देख रेख में 16 स्थानों पर सुसज्जित पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है।
खास तौर से केराकत नगर के बाबा घाट में वैष्णो देवी की तर्ज पर आकर्षण ढंग से बने भव्य पंडाल में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा, देवकली, सर्की नयी बाजार, हुरहुरी, थानागद्दी आदि बाजारों सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा पूजा की धूम मची हुई। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व पर्व को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार व सीओ अजीत कुमार के दिशानिर्देशन में कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी सिंह व सभी पुलिस चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण शील देखे जा सकते हैं।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)