Jaunpur News: डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिया निर्देश

Jaunpur News DM gave instructions to the electoral registration officers in the Collectorate auditorium

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण यथा 100 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं का सत्यापन, मतदाता सूची में अनुभागो का सृजन, डुप्लीकेट पहचान पत्र, मतदाताओं के अस्पष्ट फोटो के सम्बन्ध में आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एक बैठक आहूत की गई।

यह भी पढ़ें | Poetry: शिव परिवार का संदेश

उक्त संदर्भ में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया गया उक्त बिन्दुओं पर आयोग द्वारा दिए गए समस्त दिशा निर्देशों का भलिभॉति अध्ययन कर तद्नुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें जिससे विधान सभा निर्वाचन नामावलियों को शत प्रतिशत शुद्ध बनाया जा सके और निर्वाचन की पारदर्शिता बनी रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त उपजिलाधिकारीगण, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें