BREAKING

Jaunpur News: मानक के अनुरूप कराएं निर्माण कार्य : डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सीडा में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण रहे।

Jaunpur News: मानक के अनुरूप कराएं निर्माण कार्य : डीएम

अवैध ईंट भट्टों के संचालन के संबंध में अब तक कृत कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे छोटे-छोटे व्यवसायी जो ऋण लेना चाहते हैं, उन्हें अधिक से अधिक आवेदन कराएं। जिलाधिकारी के द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की गस्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने दीपावली से पहले लोकल इन्वेस्टर समिट आयोजित करने के लिए निर्देश दिया। 

सीड़ा में बाउंड्रीवाल बनाए जाने के प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी को विजयदशमी, दिवाली सहित आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ, हर्षोल्लास तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जय प्रकाश, औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष/पदाधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें