Jaunpur News: आर्थिक उद्यमिता और सामाजिक समानता के बीच गहरा संबंध है: प्राचार्य
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में आर्थिक उद्यमिता से सामाजिक समानता पर वाणिज्य संकाय एवं अविष्कार फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य प्रो राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक उद्यमिता और सामाजिक समानता के बीच एक गहरा संबंध है। आर्थिक उद्यमिता न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है, बल्कि यह सामाजिक समानता को भी बढ़ावा देती है। डॉ रविशंकर ने आर्थिक उद्यमिता के लाभ को रेखांकित करते हुए बताया कि आर्थिक उद्यमिता नए रोजगार के अवसर पैदा करती है, जिससे लोगों को आय और आर्थिक स्थिरता मिलती है। उद्यमिता आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव न लड़ने वाले पंजीकृत राजनैतिक दलों की सुनवाई
विकास कुमार अविष्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि नवाचार और उद्यमिता प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती है, जिससे नए उत्पादों और सेवाओं का विकास होता है। डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि उद्यमिता सामाजिक स्थिरता को बढ़ावा देती है, जिससे समाज में शांति और सौहार्द बना रहता है। वाचस्पति त्रिपाठी आइक्यूएसी ने बताया कि आर्थिक उद्यमिता और सामाजिक समानता के बीच सकारात्मक संबंध होते हैं। सामाजिक समस्याओं का समाधान करने के लिए आर्थिक उद्यमिता का उपयोग होता है जैसे कि गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य। इसमें महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी दिया जा सकता है, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकती हैं। डॉ पूनम सिंह ने कहा कि आर्थिक उद्यमिता समावेशी विकास को बढ़ावा देता है जिससे सभी लोगों को आर्थिक अवसरों का लाभ मिलता है। इस प्रकार, आर्थिक उद्यमिता और सामाजिक समानता के बीच एक गहरा संबंध है। इस अवसर पर डॉ सीबी पाठक, डॉ नीता तिवारी, डॉ अनूप अधिराज सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र समेत समस्त संकाय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)