National: भारतरत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित हुए दासबाबू जायसवाल

नया सवेरा नेटवर्क

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी दासबाबू जायसवाल को कलभारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया! बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम श्रीनगर में आयोजित किया गया था, जिसके आयोजक कैलाश मासूम रहे। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और पूर्व लोक सभा सांसद नीलम सोनकर भी उपस्थित थे! दासबाबू जायसवाल बिहार के पश्चिम चंपारन के रहने वाले हैं, लेकिन काफ़ी वर्षों से मीरा भयन्दर में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं! दासबाबू को मिले इस सम्मान से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है! कैलाश मासूम के मुताबिक़ यह कार्यक्रम भयमुक्त कश्मीर के तहत जम्मू और कश्मीर के पर्यटन और रोज़गार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें जम्मू और कश्मीर के अलावा देश के अन्य राज्यों से आए लोगों को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड तथा इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गायकों ने रात्रि जागरण में प्रस्तुत किया भक्ति गीत

JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें