Jaunpur News: स्वच्छ शौचालय, पेयजल हर नागरिक का अधिकार: एड. रवि व्यास

Jaunpur News Clean toilets, drinking water is every citizen's right Adv. Ravi Vyas


नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एड. रवि व्यास ने आज शास्त्री नगर झोपड़पट्टी का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं। नागरिकों ने सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति, पानी की कमी, स्वच्छता की दिक्कतें एवं अन्य नागरिक समस्याओं के बारे में बताया। इस अवसर पर उपआयुक्त सचिन बांगड़ तथा लोक निर्माण, जल आपूर्ति एवं स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: अथर्वन फाउंडेशन द्वारा संगोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्थिति का निरीक्षण करने के बाद एड. व्यास ने संबंधित विभागों को तुरन्त और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एड. रवि व्यास ने कहा कि स्वच्छ शौचालय, पेयजल की आपूर्ति और उचित सफाई हर नागरिक का मूल अधिकार है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और मैं स्वयं इसकी प्रगति पर नज़र रखूँगा।एड. व्यास ने यह भी आश्वासन दिया कि वे मीरा-भायंदर के नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें