Jaunpur News: कदम-कदम पर खतरा... चलना जरा संभल के
प्रमोद जायसवाल
जौनपुर। एक पुरानी पिक्चर का बहुत ही मशहूर गाना है.. बाबू जी धीरे चलना, जरा संभलना, बड़े धोखे हैं इस राह में... मौजूदा परिस्थिति में बिल्कुल सटीक बैठता है। नगर क्षेत्र में हाल में हुई घटनाओं पर नजर डालें तो कहीं टूटी और धंस रही सड़कों, जर्जर विद्युत तार और खंभों में उतरे करंट आदि से अनेक लोगों की जान गई और कई जख्मी हुए। बारिश के मौसम के बाद तो ऐसे हादसों में और भी बढ़ोतरी हो गई है, जिससे शासन-प्रशासन की किरकिरी हो रही है। कदम-कदम पर खतरा है, लोग ईश्वर से प्रार्थना करके निकलते हैं कि सुरक्षित घर लौटें। इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर गंभीर चिंता जताई और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तथा जर्जर विद्युत तार व खंभों को तत्काल बदलने का निर्देश दिया है।
केस नं. 1
बीते 25 अगस्त की शाम मछलीशहर पड़ाव पर बारिश के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से नाले में बहकर एक युवती व युवक तथा बचाने में रिक्शा चालक की जान चली गई। हादसे से सबक लेते हुए नगर पालिका प्रशासन ने खुले नाले के मुहाने पर दूसरे दिन जाली लगवाया और विद्युत विभाग ने जर्जर तारों को ठीक किया, लेकिन अभी तक घटनास्थल पर टूटी सड़क को ठीक नहीं किया जा सका है।
केस नं. 2
बीते शनिवार को मोहल्ला फिरोशेपुर उर्दू बाजार गली में गल्लामंडी के आखिरी फाटक के नजदीक बिछाई गई लाईन व विद्युत बॉक्स में उतरे करंट की चपेट में आकर एक गाय ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
केस नं. 3
बीते गुरुवार को राम टाकीज तिराहे के नजदीक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय अस्थाना का बेटा दिव्यांशु बाइक से पूर्वांचल विश्वविद्यालय जाते समय अचानक सड़क धंसने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
केस नं. 4
बीते शनिवार को ही बारिश के दौरान हाइडिल गेट के पास एक अधिवक्ता बाइक सहित खुले नाले में गिरने से जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें नाले से निकालकर उनके परिजन को सूचित किया।
केस नं. 5
पिछले दिनों नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास अचानक सड़क धंसने से एक बुलेट सवार व्यक्ति बुलेट सहित उसमें गिर गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। घटना में उसे गंभीर चोटें आयी थी।
कलीचाबाद पुलिया पर फिर धंसी सड़क
नगर से करीब 3 किमी दूर सुल्तानपुर मार्ग पर दो वर्ष पूर्व निर्मित कलीचाबाद पुलिया पर सड़क निर्माण के दो माह बाद ही लगभग एक फुट बैठ गई थी। शिकायत के बाद कार्यदायी संस्था ने सड़क पर गिट्टी डालकर लेवल किया था। इधर, बारिश के दिनों में पुलिया के ऊपर सड़क फिर बैठ गई है। जानकार बताते हैं कि पुलिया निर्माण में तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हो रहा है। अगर इसके कारणों की जांच नहीं की गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
नहीं हटाए गए स्कूलों के कैम्पस से गुजरे एचटी तार
करीब एक माह पूर्व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपद के स्कूल, कॉलेजों के परिसर से गुजरे हाईटेंशन तारों को हटाने का फरमान जारी किया था। उनके निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर विद्युत विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया। विद्युत विभाग सूची को ठंडे बस्ते में डालकर बैठ गया। इन विद्युत तारों की वजह से उस स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सिर पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हमारा विद्यालय–हमारा स्वाभिमान की जिले में धूम
![]() |
विज्ञापन |