Gorakhpur News: भाजपा नेता राणा राहुल सिंह के पिता का निधन
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी भाजपा नेता राणा राहुल सिंह के पिता राणा राघवेंद्र सिंह (अनिल सिंह) का 2 सितंबर को निधन हो गया उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे गोरखपुर में शोक की लहर दौड़ गई। कोठा हाउस मोहद्दीपुर निवासी राघवेंद्र सिंह अत्यंत विनम्र तथा धार्मिक प्रवृत्ति के रहे। राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा में भी वे पूरी तरह से सक्रिय रहे। उनके परिवार के करीबी जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर निवासी विमल प्रताप सिंह ने बताया कि इनका परिवार पहले से ही बहुत प्रतिष्ठित और सम्मानित रहा। राणा राघवेंद्र सिंह नेपाल के रामराजा प्रताप सिंह के भांजे थे, इसलिए नेपाल में भी उनका बहुत प्रभाव था। जौनपुर के टीडी कॉलेज में उनके सहपाठी भी रहे । विमल सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें | Delhi News: संदीप मील को स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |