Jaunpur News: धूमधाम से मनाया गया श्री श्री ठाकुर का जन्मोत्सव

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द का जी 138वां जन्मोत्सव सत्संग विहार कमला नगर हुसेनाबाद में धूमधाम सेमनाया गया। इस मौके पर प्रात: 7 बजकर 5 मिनट पर श्री श्री ठाकुर के शुभ जन्म लगन घेाषणा, घण्टा, शंख सहित अन्य वाद्य यत्रों की मुधर ध्वनि के साथ हुआ। इसके बाद भजन कीर्तन का दिव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी लोग आत्म विभोर हो गये। तत्पश्चात स्वल्पाहार हुआ। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रात में दावत खाकर लौटा, सुबह उठा ही नहीं...

सायंकाल बड़ी संख्या में एकत्रित श्रद्धालुओं ने सन्ध्या, विनती प्रार्थना, वाणी पाठ, भजन कीर्तन का आयोजन किया। भजन कीर्तन के दौरान राधे बोल, राधे बोल, वन्दे पुरूषोत्तम, वन्दे पुरूषोत्तम से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। अन्त में भण्डारे का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों लोग ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त अवसर पर एसपीआर डा० नीलेश श्रीवास्तव, डा0 पंखुड़ी श्रीवास्तव, इन्द्रजीत यादव, राजेन्द्र यादव सहित सत्संग विहार जौनपुर के गुरू भाई, मां, बच्चों ने इस पुण्य आयोजन को सम्पूर्ण कराया।


विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें