Jaunpur News: प्राथमिक विद्यालय लहंगुपुर में मनाया गया बाल वाटिका उत्सव

Jaunpur News Bal Vatika festival celebrated in primary school Lahangupur

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लहंगुपुर में गुरुवार को बाल वाटिका उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र मीरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति देवी, पूनम सिंह, शांति देवी एवं सहयोगिनी शाकुन्तला देवी, चंद्रावती देवी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सद्भावना क्लब ने शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

बच्चों द्वारा प्रस्तुत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर आधारित नाटक को विशेष सराहना मिली। वहीं, कविता पाठ और लोकगीत प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

 अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अभिभावक सुरेंद्र कुमार, शालू बिंद, सोनी सरोज, नीतू देवी, अनीता, चंद्रावती देवी, पिंकी देवी सहित एसएमसी अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को आंगनबाड़ी व विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिये प्रेरित किया और अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें