Jaunpur News: अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी दिलाना संस्थान का उद्देश्य : इं. देवेंद्र सिंह
टाटा मोटर्स लखनऊ द्वारा 100 प्रशिक्षणार्थियों का किया गया कैम्पस सेलेक्शन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नाथ आईटीआई परिसर में टाटा मोटर्स लखनऊ द्वारा गुरुवार को कैम्पस सेलेक्शन किया गया, जिसमें लगभग 100 आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा लेकर इनका चयन किया गया। इस मौके पर नाथ आईटीआई के प्रबंधक इं. देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य आईटीआई प्रशिक्षार्थियों को डिग्री मुहैया कराकर नौकरी दिलाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम साल में कई बार बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा आयोजित कराया जाता है, जिससे इस संस्थान से प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी के लिए दर-दर भटकना न पड़े। डिग्री मिलने के बाद नौकरी मिल जाने से इस संस्थान की सीटें हर साल भर जाती है। प्रबंधक ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य करुण शंकर सिंह इस तरह के कैम्पस सेलेक्शन कराना संस्थान का मुख्य उद्देश्य रहता है। उन्होंने इन प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।