Jaunpur News: शाकाहार अपनाएं, परस्पर प्रेम सद्भाव बढ़ाए: पंकज महराज
नया सवेरा नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। शाकाहार अपना कर आपस में परस्पर प्रेम व सद्भाव बढ़ाने का अपनाने थोड़ा समय भगवान के भजन में लगाने की प्रेरणा व संदेश देते हुये सन्त पंकज जी महाराज अपनी जनजागरण यात्रा के सघन सत्संग भ्रमण के क्रम में वह क्षेत्र के ग्रामीण शिक्षा निकेतन बरडीहा के मैदान में जिले के पैंतालिसवें पड़ाव के दौरान लोगों से आग्रह करते हुए संदेश दिया।
सत्संग समारोह में प्रवचन करते हुये पंकज महाराज ने कहा कि जब हम लोग इस संसार में पैदा हुये न कोई जाति, न बिरादिरी ले के आये, न कोई कौम मजहब ले के आये। सिर्फ नंगे रोते हुये हम लोग इस संसार में पैदा हो गये। कर्म के आधार पर हमारी जाति बन गई। धीरे-धीरे हमारा फैलाव दुनियां में हो गया। हमने बाल बच्चे बना लिये। हमने नाते-रिष्तेदार बना लिये। जमीन जायदाद हासिल कर लिये।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गुरु का दर्जा सबसे महान क्योंकि गुरु ही बनाते है इंसान: डॉ. राज यादव
समय पूरा होते ही यमदूत आयेंगे और इस शरीर से जीवात्मा को निकाल कर अलग कर देंगे। उस समय न जमीन जायदाद काम आयेगी और न जाति-बिरादिरी काम आयेगी। कलयुग की साधना सुरत शब्द योग के द्वारा ही जीवात्मा को संभाल सम्भव है। रामचरित मानस में भी मिलता है ‘‘कलयुग योग यज्ञ नहिं दाना। एक अधार नाम गुन गाना।’’ पिछले संतों कबीरदास, नानक जी, रविदास जी, जगजीवन साहब, पल्टू साहब, मीराबाई, सहजोबाई ने इसी साधना से अपनी जीवात्मा को जगाकर परमात्मा को पाया और इसी साधना का भेद जीवों को दिया। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने इसी रास्ते का भेद देकर करोड़ों लोगों को दुर्व्यसनों से छुड़ाकर सत्मार्ग पर लगा दिया।
इस अवसर पर ऋशिदेव श्रीवास्तव, कैलाश सिंह, बाबूराम यादव, सिकन्दर चौहान, सहयोगी संगत बाबूराम रावत, नन्दपाल आदि मौजूद रहे।