Jaunpur News: शाकाहार अपनाएं, परस्पर प्रेम सद्भाव बढ़ाए: पंकज महराज

Jaunpur News Adopt vegetarianism, increase mutual love and harmony Pankaj Maharaj

नया सवेरा नेटवर्क

चन्दवक, जौनपुर। शाकाहार अपना कर आपस में परस्पर प्रेम व सद्भाव बढ़ाने का अपनाने थोड़ा समय भगवान के भजन में लगाने की प्रेरणा व संदेश देते हुये सन्त पंकज जी महाराज अपनी जनजागरण यात्रा के सघन सत्संग भ्रमण के क्रम में वह क्षेत्र के ग्रामीण शिक्षा निकेतन बरडीहा के मैदान में जिले के पैंतालिसवें पड़ाव के दौरान लोगों से आग्रह करते हुए संदेश दिया।

सत्संग समारोह में प्रवचन करते हुये पंकज महाराज ने कहा कि जब हम लोग इस संसार में पैदा हुये न कोई जाति, न बिरादिरी ले के आये, न कोई कौम मजहब ले के आये। सिर्फ नंगे रोते हुये हम लोग इस संसार में पैदा हो गये। कर्म के आधार पर हमारी जाति बन गई। धीरे-धीरे हमारा फैलाव दुनियां में हो गया। हमने बाल बच्चे बना लिये। हमने नाते-रिष्तेदार बना लिये। जमीन जायदाद हासिल कर लिये।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गुरु का दर्जा सबसे महान क्योंकि गुरु ही बनाते है इंसान: डॉ. राज यादव

समय पूरा होते ही यमदूत आयेंगे और इस शरीर से जीवात्मा को निकाल कर अलग कर देंगे। उस समय न जमीन जायदाद काम आयेगी और न जाति-बिरादिरी काम आयेगी। कलयुग की साधना सुरत शब्द योग के द्वारा ही जीवात्मा को संभाल सम्भव है। रामचरित मानस में भी मिलता है ‘‘कलयुग योग यज्ञ नहिं दाना। एक अधार नाम गुन गाना।’’ पिछले संतों कबीरदास, नानक जी, रविदास जी, जगजीवन साहब, पल्टू साहब, मीराबाई, सहजोबाई ने इसी साधना से अपनी जीवात्मा को जगाकर परमात्मा को पाया और इसी साधना का भेद जीवों को दिया। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने इसी रास्ते का भेद देकर करोड़ों लोगों को दुर्व्यसनों से छुड़ाकर सत्मार्ग पर लगा दिया।

इस अवसर पर ऋशिदेव श्रीवास्तव, कैलाश सिंह, बाबूराम यादव, सिकन्दर चौहान, सहयोगी संगत बाबूराम रावत, नन्दपाल आदि मौजूद रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें