Jaunpur News: चोरी के मामले में 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
1 बैट्री, 1 इनवर्टर व टीवी सेट के विक्रय से प्राप्त 2200 रुपया नगद बरामद
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जौनपुर। जफराबाद थाना पुलिस ने गुरुवार की सायं पौने 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को चोरी के एक बैट्री, इनवर्टर के साथ टीवी सेट के विक्रय से प्राप्त 2200 रुपया नगद बरामद किया है। बताते हैं कि अहमदपुर गांव निवासी राजेश सिंह ने 22 अगस्त को थाने पर तहरीर दी थी कि प्राथमिक पाठशाला शिवपुर में लगे टीवी सेट को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। वहीं लहंगपुर थाना जलालपुर निवासी अकेश कुमार सरोज ने थाने पर तहरीर दी थी कि आंगनवाड़ी केंद्र वशीरपुर में लगे इनवर्टर, बैट्री को अज्ञात चोर उठा ले गए। दोनों मामले में जफराबाद थाने पर मामला दर्ज किया गया था।
जफराबाद पुलिस ने बताया कि 3 सितंबर को मुखबीर खास की सूचना पर दो व्यक्तियों को मुखबीर की सूचना पर होमगार्ड तिराहा के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में साबिर पुत्र हामीद निवासी ककोर गहना सहजावतपुर थाना सरायख्वाजा और दिलसाद पुत्र वकील निवासी ककोर गहना सहजावतपुर थाना सरायख्वाजा शामिल है।
![]() |
विज्ञापन |