Vasai News: समाजसेवी केशरी प्रसाद मिश्रा के निधन से शोक की लहर

नया सवेरा नेटवर्क

वसई। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड से 2016 में सेवानिवृत हुए केशरी प्रसाद मिश्र का 69 वर्ष की उम्र में नालासोपारा पूर्व के भारत भूषण इमारत स्थित आवास पर निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बहुत ही विनम्र तथा धार्मिक स्वभाव के मिश्र अपने पीछे दो पुत्र संतोष, आलोक तथा दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। पांच भाइयों के बीच वे दूसरे नंबर पर थे। कल देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

यह भी पढ़ें | Promotion and Regulation of Online Gaming Bill 2025: युवाओं की सुरक्षा और समाज की ज़िम्मेदारी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम

इस अवसर पर उनके छोटे भाई रविंद्र मिश्र,भतीजे सुनील,प्रवीण, हर्षित,अभिषेक के अलावा चचेरे भाई संजय मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्र,श्याम पांडे अनिल शुक्ल, हृदयनारायण मिश्र, मनोज मिश्र, एडवोकेट सुभाष चंद्र उपाध्याय, कमलाकांत दुबे, लक्ष्मीकांत दुबे, सुनील पांडे, नवनीत पांडे, प्रदीप शुक्ला, शुभम मिश्रा, शिवम मिश्रा, अंकित मिश्रा,भाजपा युवा नेता प्रिंस उपाध्याय, डॉक्टर राजकुमार शुक्ला, अनूप मिश्रा, गुलाबचंद मिश्रा, डॉक्टर शिवांश मिश्रा, आयुष मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला, अशोक सोनी, देवेंद्र मिश्रा, अफजल अंसारी,सुनील तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। उनकी मृत्यु से जुड़े सारे कार्यक्रम जौनपुर जिला के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित मीरापुर शिरोमणी गांव में संपन्न होगा।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें