Vasai News: समाजसेवी केशरी प्रसाद मिश्रा के निधन से शोक की लहर
नया सवेरा नेटवर्क
वसई। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड से 2016 में सेवानिवृत हुए केशरी प्रसाद मिश्र का 69 वर्ष की उम्र में नालासोपारा पूर्व के भारत भूषण इमारत स्थित आवास पर निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बहुत ही विनम्र तथा धार्मिक स्वभाव के मिश्र अपने पीछे दो पुत्र संतोष, आलोक तथा दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। पांच भाइयों के बीच वे दूसरे नंबर पर थे। कल देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें | Promotion and Regulation of Online Gaming Bill 2025: युवाओं की सुरक्षा और समाज की ज़िम्मेदारी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम
इस अवसर पर उनके छोटे भाई रविंद्र मिश्र,भतीजे सुनील,प्रवीण, हर्षित,अभिषेक के अलावा चचेरे भाई संजय मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्र,श्याम पांडे अनिल शुक्ल, हृदयनारायण मिश्र, मनोज मिश्र, एडवोकेट सुभाष चंद्र उपाध्याय, कमलाकांत दुबे, लक्ष्मीकांत दुबे, सुनील पांडे, नवनीत पांडे, प्रदीप शुक्ला, शुभम मिश्रा, शिवम मिश्रा, अंकित मिश्रा,भाजपा युवा नेता प्रिंस उपाध्याय, डॉक्टर राजकुमार शुक्ला, अनूप मिश्रा, गुलाबचंद मिश्रा, डॉक्टर शिवांश मिश्रा, आयुष मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला, अशोक सोनी, देवेंद्र मिश्रा, अफजल अंसारी,सुनील तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। उनकी मृत्यु से जुड़े सारे कार्यक्रम जौनपुर जिला के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित मीरापुर शिरोमणी गांव में संपन्न होगा।
![]() |
विज्ञापन |