Bareilly News: एआई सुपरकॉप का हाईटेक डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टमऐप बना पुलिसिंग का नया हथियार

भीड़ नियंत्रण से ट्रैफिक तक में डीडीएमएस ऐप ने दिखाया करिश्मा, बरेली मॉडल पूरे यूपी में हो सकता है लागू

नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप बरेली में भीड़ नियंत्रण का जो मॉडल अपनाया गया, उसने सुरक्षा व्यवस्था को एक नए स्तर पर पहुँचा दिया। मुख्यमंत्री योगी के विजन के बरेली में सफल प्रयोग के बाद इस एआई डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डीडीएमएस) ऐप को उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी परखा जाएगा। बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि आने वाले समय में बड़े धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में इसी तकनीक का प्रयोग कर कानून- व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल और ड्यूटी चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। बरेली में आईपीएस अंशिका वर्मा द्वारा विकसित हाईटेक डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डी डी एम एस) ऐप का प्रयोग पहली बार भीड़ वाले आला हजरत के उर्स और गंगा महारानी शोभायात्रा में किया गया। इसका नतीजा यह रहा कि उर्स में आए लाखों जायरीन के बीच भी बरेली में भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा ड्यूटी पूरी तरह स्मार्ट और पारदर्शी बनी रही। बरेली में हाल में हुए आला हजरत उर्स एवं गंगा महारानी शोभायात्रा में सभी पुलिस कर्मियों को इस डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डी डी एम एस) ऐप से लॉगिन आई डी और पासवर्ड दिए गए थे। बाहर के जिलों से आई पुलिस और पीएसी फोर्स को भी अलग लॉगिन प्रदान किए गए।


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025: युवाओं को लत और ठगी से बचाने की बड़ी पहल : डॉ. दिग्विजय सिंह 

पुलिसकर्मी डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डी डी एम एस)  ऐप में मौजूद मैप नेविगेशन से सीधे अपने ड्यूटी प्वॉइंट तक पहुँच सके। ड्यूटी कार्ड अब क्यू आर कोड बेस्ड है, जिसे स्कैन करते ही प्रभारी और सहकर्मी की पूरी जानकारी सामने आ जाती है। यह डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डीडीएमएस)  ऐप अब डेटाबेस की तरह भी काम करेगा। किसी भी आयोजन में एक क्लिक पर पता चल सकेगा कि किस जगह कितना फोर्स तैनात था। डी डी एम एस ने अफसरों को एक सुपर स्मार्ट मॉनिटरिंग टूल दिया है। अधिकारी डैशबोर्ड से सभी ड्यूटी प्वॉइंट लाइव मॉनिटर कर सकते हैं।

किसी भी समय सभी कर्मियों या किसी विशेष पुलिसकर्मी को अलर्ट जारी किया जा सकता है। मूविंग ड्यूटी की लाइव ट्रैकिंग से बरेली में निकली गंगा महारानी शोभायात्रा और आला हजरत उर्स में सभी लोकेशन लगातार मॉनिटर भी होती रही। बरेली में एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि करीब 1300 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इसी डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डी डी एम एस)  ऐप  सिस्टम से चेक की गई। परिणाम यह हुआ कि बरेली में आला हजरत उर्स और गंगा महारानी शोभायात्रा जैसे बड़े आयोजनों में भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था पहले से कहीं आसान और सुरक्षित रही। इस हाईटेक डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डी डी एम एस)  ऐप ने साबित किया कि टेक्नोलॉजी और पुलिसिंग के मेल से भीड़भाड़ वाले आयोजनों की सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है। बरेली में सफल प्रयोग के बाद इस एआई डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डी डी एम एस) ऐप को उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी परखा जाएगा। 

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें