Jaunpur News: क्रीड़ा से होता है चरित्र का निर्माण, चरित्र से होता है राष्ट्र का निर्माण : मधुमोय नाथ

पार्थ हॉस्पिटल परिसर स्थित सभागार में क्रीडा भारती की बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय सह मंत्री मधुमोय नाथ ने कहा कि क्रीड़ा से चरित्र का निर्माण होता है और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण होता है। खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। वे रविवार की सुबह करीब 11 बजे पॉलिटेक्निक चौराहा के पार्थ हॉस्पिटल परिसर स्थित सभागार में क्रीडा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।

jaunpur-news-sports-builds-character-character-builds-nation-madhumoy-nath


खेलों के माध्यम से स्वस्थ भारत, समर्थ भारत का निर्माण करना क्रीड़ा भारती की स्थापना का उद्देश्य : पंकज श्रीवास्तव

क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि क्रीड़ा भारती की स्थापना का उद्देश्य खेलों के माध्यम से स्वस्थ भारत, समर्थ भारत का निर्माण करना है। स्वदेशी खेलों को भी बढ़ावा मिले तथा समाज के सभी वर्गों में खेलों के प्रति आकर्षण बढ़े तथा खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना की भावना का निर्माण हो। प्रांत मंत्री वीरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि क्रीड़ा भारती का लक्ष्य 2036 के ओलंपिक खेलों में कबड्डी खेल को शामिल करना है और मेडल जीतना है। इसके लिए पूरे देश में कबड्डी खेल के प्रति एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना होगा।


प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर करना होगा कीड़ा केंद्र की स्थापना : डॉ. सुभाष सिंह

क्रीड़ा भारती की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक डॉ. सुभाष सिंह ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी विशेष कर बच्चें को मोबाइल एडिक्ट और ड्रग एडिक्ट से मुक्त करने में खेल एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है। प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कीड़ा केंद्र की स्थापना करना होगा। खिलाड़ी एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति अपनी आयु,शिक्षा, लिंग आदि को भूलकर खेल मैदान में आए तथा आनंद, स्वास्थ्य एवं देश के लिए स्वयं की पसंद का कोई न कोई खेल प्रतिदिन खेल एवं स्वस्थ भारत सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग करें।


जिलाध्यक्ष ने जताया सभी का आभार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बाल कार्य प्रमुख नारायण चौरसिया द्वारा बैठक का संचालन किया गया। क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष राधेश्याम बाबा मौर्य द्वारा अतिथियों एवं सदस्यों को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में संरक्षकद्वय डॉ. विनोद कनौजिया, लाल बहादुर पाल, जिला मंत्री डॉ. राजेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. नरेंद्र देव पाठक, सह मंत्री द्वय अजित सिंह, सोमेश गुप्त, कोषाध्यक्ष तेरसु राम, जिला व्यायाम शिक्षिका प्रियंका राजपूत, मीरा अग्रहरि, डॉ. वंदना सरकार, डॉ. अरविंद गुप्त, प्रमोद मौर्या, डॉ. तोमर एवं विनित शुक्ला उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के रक्तदान शिविर में 170 यूनिट हुआ रक्तदान 


JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें