Jaunpur News: रिटायर्ड कर्मचारी के इकलौते पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक रिटायर्ड कर्मचारी के इकलौते पुत्र की लाश बंद कमरे में गले पर गमछा लपेटे हुई पाई गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी रामराज गौतम, जो श्रीगणेश विद्या पीठ भन्नौर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से कुछ वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे, का इकलौता पुत्र शिवकुमार उम्र 42 वर्ष सुबह अपने कमरे में मृत पाया गया। परिजनों के अनुसार जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने झांककर देखा, जहां यह मृतक पड़ा हुआ था। मृतक जन्मजात रूप से बाएं हाथ से विकलांग था। सूचना पर पहुची बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी को लेकर परिवार में अक्सर विवाद रहता था। पिता रामराज का आरोप है कि गांव के ही एक युवक से बहू का प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर आए दिन कहासुनी होती रहती थी। लगभग एक सप्ताह पूर्व इसी मामले में पंचायत के जरिए सुलह-समझौता भी कराया गया था, लेकिन विवाद पूरी तरह शांत नहीं हो पाया। शिवकुमार की शादी रामपुर थाना क्षेत्र के रसुलहा गांव में हुई थी। उसके छह बच्चे हैं जिनमें चार पुत्र और दो पुत्रियाँ शामिल हैं। उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन





नया सबेरा का चैनल JOIN करें