Jaunpur News: ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में 33 खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

Jaunpur News: ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में 33 खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शहर के रूहट्टा मोहल्ले में सिद्धि अकादमी में रविवार की सुबह करीब 10 बजे ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान 33 खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया। टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह भी देखने को मिला। खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न बेल्ट ग्रेड की परीक्षाएं दीं। इस अवसर पर सिद्धि अकादमी की प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह ने बताया कि ताइक्वांडो का वास्तविक अर्थ है - शरीर की शक्ति, मन का संतुलन और जीवन में सफलता है। 

समस्त परीक्षाएं जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अरविंद सिंह, प्रबंधक श्रीमती शिवाली सिंह एवं कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज मानव की देखरेख में हुईं। इस अवसर पर सत्यदेव सिंह, कोच शिवम कौशिक, कोच पीयूष राज शर्मा तथा मीडिया प्रभारी आनंद उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना का परिचय देते हुए ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्रकार संजय अस्थाना जिला शान्ति समिति के सदस्य नामित


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें