Jaunpur News: अर्सी नदी पुलिया पर मिला अधेड़ का शव

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गद्दोपुर मड़ियाहूं निवासी दिनेश पाल (50) रविवार की शाम पड़ोसी गांव पिपरिया (चकनरायनपुर) में तेरहवीं का निमंत्रण खाने गया था। लौटते समय वह रास्ता भटक गया और घर नहीं पहुँचा। परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव के पास अर्सी नदी की पुलिया पर एक शव मिलने की सूचना मिली। मृतक के भाई सुरेश पाल ने मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त की। उसने बताया कि मृतक दिनेश पैदाइशी रूप से विक्षिप्त था। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मृतक के भाई के अनुसार बीमारी के कारण ही उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसपी ने थाना बदलापुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर के राकेश कुमार की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें