BREAKING

National: नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित हुए SOPU के संस्थापक मंगलम सिंह त्यागी

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली में हुआ भव्य सम्मान समारोह

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली/जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में पूर्वांचल विश्वविद्यालय छात्र संगठन (SOPU) के संस्थापक मंगलम सिंह त्यागी को शिक्षा एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2025' से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का आयोजन देशभर से सामाजिक, शैक्षिक व राजनीतिक क्षेत्रों में प्रभावशाली कार्य करने वाले 30 विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान हेतु किया गया था। जौनपुर जिले के मैहर देवी मंदिर परमानतपुर निवासी मंगलम सिंह त्यागी को यह पुरस्कार समाज सेवा में उनके सक्रिय और प्रेरणादायक योगदान के लिए प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव सम्मान समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता तथा पूर्व राज्यसभा सांसद के.सी. त्यागी, मोंटेनेग्रो गणराज्य की काउंसिल जनरल डॉ. जेनिस दरबारी और पूर्व राजदूत एवं IFS अधिकारी डॉ. वी.बी. सोनी प्रमुख रहे। शिक्षा, राजनीति और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र की कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें | Happy Independence Day 2025:युवा पत्रकार, जौनपुर अनुपम मिश्रा की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

समाज सेवा के क्षेत्र में पहले भी मिल चुका है सम्मान पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र मंगलम सिंह त्यागी पहले भी समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न मंचों से सम्मानित हो चुके हैं। SOPU की स्थापना कर उन्होंने छात्रहित, शिक्षा में सुधार और युवा नेतृत्व को एक नया मंच प्रदान किया है।

उनके पिता सतीश सिंह त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में नगर निकाय के सभासद भी रह चुके हैं। मंगलम सिंह त्यागी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं मंगलम इस सम्मान के साथ मंगलम त्यागी अब देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर मिला यह सम्मान उनके समर्पण, विचारशीलता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है।


JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें