Jaunpur News: नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक हर घर में लड्डू गोपाल के जन्म होते ही उन्हें चंदन का लेप लगाकर दूध, दही, शहद, घी, गंगा जल से स्नान कराया गया। इसके बाद उन्हें वस्त्र पहनाकर फूल माला चढ़ाकर भोग लगाया गया और उसके बाद उन्हें झूला झुलाया गया। तत्पश्चात आरती उतारी गई। नगर के पुलिस लाइन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यहां पर स्थित मंदिर में श्रीकृष्ण के विविध रुपों को सजाया गया था। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जहां शहर एवं आस-पास के गांव से आकर लोगों ने आनंद उठाया।
इसी क्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ द्वारा सपरिवार रिजर्व पुलिस लाइन मंदिर में विधि-विधान से हवन पूजन कर भजन कीर्तन में सम्मिलित होकर जन्माष्टमी महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया तथा समस्त अधि0/कर्मचारीगण को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | जौनपुर कोतवाली के 'नाथ' बने विश्वनाथ
विज्ञापन |