Mumbai News: भायंदर के काशी विश्वनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। वाराणसी के जग प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर भायंदर पूर्व के आरएनपी पार्क में प्रख्यात समाजसेवी तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में बनाए गए काशी विश्वनाथ मंदिर में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। शाम 8 बजे से ही भजन कीर्तन के साथ प्रारंभ कार्यक्रम रात 2 बजे तक चलता रहा। ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की बनाई गई भव्य झांकी का परदा खोला गया। पंडित लल्लन तिवारी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कांति तिवारी के अलावा श्रीमती विंध्याचली लालजी तिवारी तथा श्रीमती सुशीला उमाशंकर तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती तथा पूजा कर सबके लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

इस अवसर पर भारी संख्या में कृष्णभक्त महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे उपस्थित रहे। रात 12 बजे के बाद पंडित लल्लन तिवारी के हाथों प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो रात 2 बजे तक चलता रहा। इस दौरान लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह उर्फ  घूरा सिंह, चंदौली जिला के पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह फौजी, मंदिर के ट्रस्टी पुरुषोत्तम पांडे, पंडित उमाशंकर तिवारी, समाजसेवी बी आर मिश्रा, डॉ मुरलीधर पांडे, एडवोकेट आरजे मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, डॉ मयूर दुबे, अभयराज चौबे, श्री राम मानस प्रचार समिति के अध्यक्ष श्रीराम दुबे, शारदा प्रसाद पांडे, प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा, दिनेश दुबे आदि का समावेश रहा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शीतला चौकियां धाम में किया गया ध्वजारोहण

JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें