UP News: जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डा.अरुण कांत ने अपने जन्मदिन पर पच्चीस पौधे अथर्वन संस्था को किए भेंट
ए.एन. झा छात्रावास में नौ पौधे रोपित हुए
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सावन माह के चतुर्थ सोमवार के पावन दिवस पर पर्यावरणविद एवं ख्यातिलब्ध चिकित्सक अरुण कान्त ने जन्मदिन पर पच्चीस पौधे अथर्वन संस्था को भेंट करते हुए कहा कि,'वृक्ष धरा के आभूषण होते हैं, इनसे ही हमारा जीवन हैं। अतः हमें पौधरोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए।" वही उनकी पत्नी वरिष्ठ माइक्रोबायोलॉजिस्ट डाक्टर उपमा नारायण ने कपड़े के झोले दैनिक जीवन में प्रयोग करने की बात कही और साड़ियां इत्यादि झोले बनवाने के लिए दिए।
वृक्षारोपण का आयोजन अमरनाथ झा छात्रावास में शोधार्थी अतुल सिंह के संयोजन में डा.कंचन मिश्रा एवं डा.अलका श्रीवास्तव की उपस्थिति में पीपल,नीम, गुलमोहर,अमरूद,कचनार समेत नौ पौधे रोपित किए गए। इसके अतिरिक्त अथर्वन संस्था द्वारा मण्डलायुक्त प्रयागराज कार्यालय के द्वार पर तीन पौधरोपण संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें | चतुर्थ श्रावण सोमवार की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह
विज्ञापन |