Jaunpur News: लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में अब तक लगाए गए 75 वृक्ष

नया सवेरा नेटवर्क

चंदौली। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के संरक्षक विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, विधायक सुशील सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संरक्षक महेंद्र नाथ पांडे, संरक्षक राहुल तिवारी, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह फौजी के सानिध्य में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में बिहार, मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में 75 औषधिदार और छायादार वृक्ष लगाये गए । इस अभियान में धीरेंद्र सिंह गुड्डू, राजेश सिंह बच्चा ,अंकित सिंह, राकेश यादव, बृजेश बारी, शाहिद समेत  सैकड़ो लोगों ने वृक्षारोपण किया।  राष्ट्रहित के लिए विगत कई वर्षों से संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ियां को पर्यावरण से शुद्ध ऑक्सीजन तथा जल मिल सके।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का काव्य सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न

जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर के राकेश कुमार की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें