Jaunpur News: पीयू के छात्र ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
- गर्व से 56 इंच का हुआ पिता का सीना
- स्वतंत्रता दिवस पर विशेष मेहमान बनकर दिल्ली गए थे प्रभात तिवारी
- जौनपुर लौटने पर कुलपति ने किया सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर की मिट्टी में वह बात है जो इस धरती पर आया, यहीं का रहकर हो गया। यहां प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। कुछ इसी तर्ज पर आजमगढ़ जनपद के बरदह गांव के मूल निवासी और बचपन से जौनपुर के कलेक्ट्री के पास रहकर पढ़ाई करने वाले होनहार छात्र प्रभात तिवारी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई करने वाले प्रभात तिवारी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण वहीं पर बैठकर सुनने को मिला।
इतना ही नहीं उनके साथ विशेष मेहमान के रूप में उनके पिता अजय कुमार तिवारी भी साथ थे। पिता का सीना उस समय 56 इंच का हो गया जब उन्हें पता चला कि उनका होनहार लाल लाल किले पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने जा रहा है। बेटे की इस उपलब्धि पर पिता की आंखें भर आयी। बहरहाल अब स्वतंत्रता दिवस परेड से प्रभात तिवारी जौनपुर आ गए है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे विशेष बातचीत के दौरान प्रभात ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता को दिया। मंगलवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने भी सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लेखपाल के खिलाफ डीएम से शिकायत, न्याय की गुहार
![]() | |
|