Jaunpur News: किसानों की उन्नति से ही होगी देश की प्रगति : विधायक बदलापुर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं तिलहन मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने फीता काटकर गोष्ठी का उदघाटन किया तथा विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि कृषि हमारे देश की संस्कृति एवं किसान राष्ट्र की आत्मा है, आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों पर निर्भर है इसलिए देश के सम्पूर्ण विकास के लिए किसानों की आमदनी बढ़ाना जरूरी है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। किसानों को वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के लिए किसान मेला, गोष्ठी, प्रदर्शनी लगाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसान कम लागत में अधिक लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति से ही देश की प्रगति सम्भव है। डीएम डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि कृषि की आधुनिक तकनीकियों से खेती करके अपनी समृद्धि कर सकते है।
कृषि की आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर कृषक भाई हो सकते है समृद्धि : जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए चारा, भूसा, चोकर