Jaunpur News: शत-प्रतिशत पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सुनिश्चित करें विभागः जिलाधिकारी

कर्मचारियों की संवेदनशीलता चलते 98 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिली है छात्रवृत्ति

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र-कल्याण कार्यालय एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला आयोजित हुई। यह कार्यशाला विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दिलाने में आने वाली समस्याओं को लेकर की गई थी। इसमें जनपद के विद्यालय और महाविद्यालय से आए शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया गया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि कर्मचारियों की संवेदनशीलता और सक्रियता के चलते इस वर्ष लगभग 98 प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली है। उन्होंने इसकी सराहना की। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने जिलाधिकारी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके निर्देशन में निकाली गयी तिरंगा यात्रा से जनपद ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी विद्यार्थी जीवन से ही सक्रिय रहते थे। उनकी कार्यशैली से तिरंगा यात्रा में जो उपलब्धि मिली है उससे पूरा जिला गौरवान्वित है।

उन्होंने विद्यालयों से अपील की कि छात्रवृत्ति फार्म सही-सही भरवाने के लिए विशेष पटल तैयार करें, ताकि कोई भी छात्र वंचित न रहे। हालांकि मेरा विश्वविद्यालय इस मामले में काफी गंभीरता से काम कर रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि विद्यालयों से कहा गया है कि 31 अगस्त 2025 तक आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे अधिकतम विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। अभी तक की इसमें जो स्थिति अब तक थी उस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कहा कि दस दिन का समय है इसे लोग प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लें।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रेन से गिरने से अधिवक्ता की मौत

वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनान्तर्गत शासन स्तर से जारी समय-सारणी व छात्रवृत्ति नियमावली की सम्पूर्ण जानकारी दी गई तथा शासन की मंशा अनुसार पूर्वदशम् कक्षा 9-10 व दशमोत्तर कक्षा 11-12 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्रथम चरण के अन्तर्गत 2 अक्टूबर, 2025 को छात्रवृत्ति वितरण कराई जानी है के सम्बन्ध में अवगत कराया गया लेकिन शिक्षण संस्थाओं द्वारा अभी तक अपनी प्रोफाइल लॉक नही की गई है, जिससे आवेदन पत्र शिक्षण संस्थाओं से अग्रसारित नही हुए है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि 25 अगस्त 2025 तक प्रत्येक दशा में शिक्षण संस्थाओं द्वारा अपनी प्रोफाइल लॉक की जाए, और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित करें की जो भी आवेदन पत्र शिक्षण संस्था स्तर पर लम्बित है उन्हे प्रत्येक दशा में 31 अगस्त 2025 तक अग्रसारित करा लिया जाए। विचलन की स्थिति में यदि कोई आवेदन पत्र शिक्षण संस्था स्तर पर कार्यवाही हेतु लम्बित रहता है तो सम्बन्धित शिक्षण संस्था के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट, संकाय अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र, बीएसए गोरखनाथ पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद कुमार यादव, मनोज कुमार पांडेय, डॉ. नितेश जायसवाल सहित अनेक शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें