Jaunpur News: मरकज़ी सीरत कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद जौनपुर की चेयरमैन मनोरमा मौर्या के आवास पर पहुंचकर उनके प्रतिनिधि डॉ. राम सूरत मौर्या से मिलकर आगामी 5 सितंबर (चंद्र दर्शन के अनुसार) को होने वाले ऐतिहासिक ईद मिलादुन्नबी स.अ.व एवं जुलूस ए मदहे सहाबा रज़ि.की तैयारियों के सम्बंध में एक मांग पत्र सौंपा जिसमें नगरीय क्षेत्र में गड्ढा मुक्त सड़कें,स्ट्रीट लाइट,साफ़-सफाई,चूना छिड़काव, सद्भावना पूल,शाहीपूल की सजावट,जनरेटर समेत अन्य व्यवस्थाओं की मांग की गई जिसपे प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या ने समस्त मांगो को समय पर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया साथ ही मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मज़हर आसिफ़ को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट करके अभिनंदन व स्वागत किया।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: कर्म पर विश्वास करते हुए अटल जी ने राजनीति को बनाया सेवा का माध्यमः सीएम योगी
मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मज़हर आसिफ़ ने समस्त अंजुमनों एवं अखाड़ा,सजावट कमेटियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपनी अपनी तैयारियों में लग जाएं ताकि ये हमारा ऐतिहासिक जलसा व जुलूस अपनी रिवायत के अनुसार कामयाब हो सके। मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हसीन बब्लू,अरशद क़ुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि 12 रबीउल अव्वल को आयोजित होने वाला ये कार्यक्रम बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक है ये दिन हज़रत मोहम्मद स.अ.व के जन्मदिन से जाना जाता है हम सब उनके अनुवायी हैं इसलिये हमारा हर काम उनके बताए हुए रास्ते के अनुसार होना चाहिए।
इस अवसर पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.हसीन बब्लू,अरशद क़ुरैशी,ज़फ़र मसूद,हफ़ीज़ शाह,अकरम मंसूरी,नूरुद्दीन मंसूरी,सरताज अंसारी,तौफ़ीक़ अली,दिलदार अंसारी उपस्थित रहे।

