Jaunpur News: अन्तरजनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
6 मोटरसाइकिलें व लूट का एक मोबाइल फोन बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अन्तरजनपदीय वाहन चोरों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें व लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद सभी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार बीते 16 अगस्त को प्राची सिंह नामक महिला का मोबाइल फोन सफेद अपाचे सवार बदमाश छीनकर फरार हो गये थे। इस संबंध में कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर लगातार सुराग जुटा रही थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर तारापुर कालोनी स्थित झंखाड़ में छिपे तीन आरोपियों को दबोच लिया गया। तलाशी में उनके पास से चोरी की 06 मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बरामद वाहन जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों हरिओम अस्पताल, सिटी स्टेशन, नौपेडवा बाजार, तारापुर कालोनी और शेखर क्रांति अस्पताल नईगंज से उड़ाये गए थे। पकड़े जाने के डर से ये वाहन की नंबर प्लेट हटाकर व चेसिस नंबर घिसकर पहचान छिपाने का प्रयास करते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुराग यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी चकताला थाना मड़ियाहूं, रोहित वर्मा पुत्र लालमणि वर्मा निवासी उदई शाहपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ और अंकित यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी उमापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
बरामद वाहनों से संबंधित मुकदमे थाना कोतवाली, थाना बक्शा और थाना लाइन बाजार में पंजीकृत पाए गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर धाराओं में बढ़ोत्तरी करते हुए न्यायालय चालान भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, सरायपोख्ता चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुनील यादव, सिपाह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक त्रिपाठी सहित पुलिस बल के 11 जवान शामिल रहे। इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने टीम की सराहना की है।
![]() |
विज्ञापन |