Jaunpur News: जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत कार्यालय जांच करने पहुंची टीम

गौराबादशाहपुर के सभासदों ने ईओ के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर जांच की रखी थी मांग

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के निर्देश पर गुरुवार को गौराबादशाहपुर नगर पंचायत कार्यालय पर सीआरओ अजय कुमार अम्बष्ठ के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जांच पड़ताल की। टीम कार्यालय के बंद कमरे में सभासदों, चेयरमैन और ईओ से पूछताछ कर दो घंटे तक जांच पड़ताल की। सीआरओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जायेगी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों और महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं : उर्वशी सिंह

गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के सभासदों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी  डा. दिनेश चंद्र को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें सभासदों ने ईओ पर सभासदों के साथ उपेक्षात्मक और दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच करवा कर ईओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया था। इससे पहले सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय गौराबादशाहपुर पर ईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया था।

सभासदों का यह भी आरोप रहा है कि ईओ फर्जी ढंग से टेंडर निकाल कर बिना काम कराये भुगतान कर रहे हैं। काफी भ्रष्टाचार नगर पंचायत कार्यालय गौराबादशाहपुर में चल रहा है। सभासदों ने ईओ पर यह भी आरोप लगाया है कि कार्यालय में बात बात पर ईओ सभासदों को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी देते हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सभासद अतीक अहमद,अजीत विश्वकर्मा, मो. तौफीक, जितेंद्र कुमार, अमन कुमार, सलामुद्दीन, सन्नी गुप्ता आदि शामिल रहे।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें