Jaunpur News: शिव धाम बेलवाई में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
बारिश भी न रोक सकी भक्तों की भीड़, 50 हजार लोगों ने किया जलाभिषेक
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। सावन के अंतिम सोमवार को प्राचीन पौराणिक स्थल श्री भुनेश्वरनाथ महादेव मंदिर बेलवाई में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि मूसलधार बारिश भी श्रद्धालुओं की भक्ति को रोक न सकी। मध्य रात्रि से जारी बारिश के बीच करीब 50000 कांवरिया और शिवभक्त "हर-हर महादेव" के गगनभेदी जयघोष के साथ बाबा का जलाभिषेक करते नजर आये। सुबह होते-होते मंदिर परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक करीब 5 किलोमीटर लम्बी कतारें लग गयीं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट गये लेकिन थानाध्यक्ष के अलावा विनोद पटेल चौकी प्रभारी, विवेक कन्नौजिया सहित पूरी पुलिस टीम व्यवस्था बनाये रखने में पूरी मुस्तैदी से जुटी रही।
श्रद्धा, अनुशासन एवं समर्पण से भरे दृश्य ने हर किसी का छू लिया दिल
विशेष आयोजन बना आकर्षण का केन्द्र
चौथे सोमवार की पूर्व संध्या पर बाबा का भव्य श्रृंगार, विशाल भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान ने मंदिर पहुंचकर बाबा भुनेश्वरनाथ का दर्शन-पूजन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। आयोजन को सफल बनाने में दिलीप मोदनवाल पूर्व प्रधान, राजेश गिरी, पुजारी राम अकबाल गिरी, कतारू बिन्द, विनोद सिंह, सोनू सोनी, राहुल मोदनवाल, अनिल अग्रहरि, चन्दन सोनी, पवन शंकर सोनी, प्रदीप अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, अंशुल, साहिल, विपिन राज अग्रहरि, विनय सहित अन्य स्थानीय युवाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सावन के अंतिम सोमवार पर मैहर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब