Entertainment News : सपना हुआ साकार! रुक्मिणी वसंत की ग्रैंड एंट्री कांतारा यूनिवर्स में

नया सवेरा नेटवर्क

कन्नड़ सिनेमा की सबसे आइकॉनिक दुनियाओं में से एक कांतारा में एंट्री ले चुकी हैं रुक्मिणी वसंत। सप्ता सगरदाचे एलो* में अपनी गहरी परफॉर्मेंस से दिल जीतने वाली रुक्मिणी अब ऋषभ शेट्टी के साथ कांतारा यूनिवर्स के इस ग्रैंड एक्सपेंशन का हिस्सा बन चुकी हैं। उनके लिए यह मौका किसी सपने से कम नहीं।

रुक्मिणी ने बताया, “मुझे इस फिल्म का ऑफर पिछले साल ही आया था। तभी मेरी मुलाकात ऋषभ सर से हुई। उन्होंने कहानी सुनाई और पूछा कि क्या मैं इस सफर का हिस्सा बनना चाहूंगी। सच कहूँ तो उस वक्त लगा कि अरे वाह, सपना तो यहीं पूरा हो गया!”

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शो पीस बने गांवों में बने सामुदायिक शौचालय

सप्ता सगरदाचे एलो के बाद से ही ऋषभ शेट्टी उनकी तारीफ़ करते आ रहे हैं, और अब इस फिल्म में कास्ट होना उनके लिए फुल सर्कल मोमेंट जैसा है। “सप्ता के प्रीमियर पर उन्होंने मेरी बहुत तारीफ़ की थी। उस दिन लगा कि मेरी मेहनत रंग लाई। और अब उन्हीं का ऑफर… इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए… यह तो सचमुच खास है।”

हालाँकि खुशखबरी मिलने के बाद भी रुक्मिणी को राज़ छुपाकर रखना पड़ा। “दिल तो करता था छत पर चढ़कर चिल्ला दूँ – अरे मैं कांतारा में हूँ! लेकिन पता था कि सही वक्त आने पर ही अनाउंस करना है। तो यह एक प्यारा-सा सीक्रेट बन गया जिसे मैंने अपने दिल में छुपाकर रखा।”

फैंस लगातार उनसे उनके अगले कन्नड़ प्रोजेक्ट के बारे में पूछते रहे और वह मन ही मन खुश होकर मुस्कुराती रहीं। “लोग बार-बार पूछते थे— अगली फिल्म कब? और मैं चाहकर भी कुछ बता नहीं सकती थी। अब जब राज़ खुल चुका है तो दिल को बड़ी तसल्ली और खुशी मिल रही है।”

रुक्मिणी की कांतारा जर्नी कृतज्ञता, ग्रोथ और उस रोमांच की कहानी है जो किसी ऐसे मैजिकल सिनेमाई यूनिवर्स में कदम रखने से मिलती है जिसने पूरे देश की कल्पना को बाँध रखा है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें