Jaunpur News: दलित नाबालिग को 3 भाइयों ने लात घुसे व डंडे से पीटा
पीड़ित परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर लगाए गंभीर आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बाकी में एक स्कूल के प्रबंधक पर अपने दो भाइयों के साथ मिलकर एक पड़ोसी दलित किशोर को घर से बुलाकर अपने स्कूल के एक ऑफिस में बंद कर दिया मारने पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि किशोर को पहले मारा पीटा गया फिर ऑफिस खोलकर उसे भगा दिया गया। घर पहुंचने पर उसने परिजनों से आपबीती बताई। परिजन लालचंद गौतम ने सिकरारा थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि सागर को केएन सिंह इंटर कॉलेज बाकी के प्रबंधक मनोज सिंह व उनके दो भाई कल्पनाथ सिंह, इंस्पेक्टर सिंह पुत्र दरोगा सिंह ने बच्चों के विवाद को लेकर घर से बुलाकर स्कूल के एक कमरे में ले गए और तीनों भाइयों ने मिलकर डंडे व लात घुसों से बेरहमी से पिटाई की। लड़के के शरीर में काफी चोटें आई हैं। वहीं इस संबंध में प्रबंधक मनोज सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसका घर रास्ते में पड़ता है। स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों पर वह छींटाकशी करता है। सूचना मिलने पर उसे स्कूल बुलाकर सिर्फ समझाया गया था। मारा पीटा नहीं गया था। मारने पीटने का वह झूठा आरोप लगा रहा है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।