Jaunpur News: न्यायालय के आदेश पर 9 साल बाद केस दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। थाना क्षेत्र के गुलरा गांव निवासी बनारसी ने अपने पिता की हत्या और जमीन हड़पने का आरोप ग्राम प्रधान समेत कई लोगों पर लगाया है। करीब 9 साल तक भटकने के बाद एसीजेएम पंचम न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। चंदवक थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वादी बनारसी का आरोप है कि 17 दिसंबर 2016 को इलाज के बहाने आरोपी उसके बुजुर्ग पिता 75 वर्षीय होरी लाल व मां को बोलोरो से केराकत ले गए वहां कई कागजों पर जबरन अंगूठा लगवाया और उसी दिन जमीन का बैनामा करा लिया। शाम को पिता को मरणासन्न हालत में घर छोड़ दिया। 18 दिसंबर की सुबह उनकी मौत हो गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news