Jaunpur News: दबंगों ने युवक को लाठी—डण्डे से पीट करके किया घायल


प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला चिकित्सालय के लिये रेफर

नया सवेरा नेटवर्क

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था कि पीछे से लाठी—डंडा से हमला कर दिये जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिए मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला भेज दिया और जांच पाताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार इटौरी गांव निवासी मनोज सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह बाजार में चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे कि 10—12 लोगों ने उनके ऊपर लाठी—डंडे से हमला कर दिया जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई जिससे वह लहू लुहान होकर गिर गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दिये। परिजन मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिये। पुलिस पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला भेज दिया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: महावीर कान्वेंट स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

घायल व्यक्ति मनोज सिंह ने बताया कि इसके पहले दबंगों ने 4 बार मारपीट किये। इन लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस ने दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित व्यक्ति के बड़े भाई कमलेश सिंह ने आरोप लगाया कि वह अपने जमीन में रास्ता नहीं दिया तो उसी को लेकर दबंग लोगों ने 4 बार मारपीट किये। पुलिस 4 बार मुकदमा दर्ज करके कोई कार्रवाई नहीं कि अगर कार्रवाई की होती तो फिर यह लोग मारपीट नहीं करते। पीड़ित व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर रहा है।

——इनसेट——

क्राइम प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। इसमें नौ से दस लोगों का ग्रुप है। इन लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार होंगे।

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें