Jaunpur News: जहरीले जंतु के काटने से भैंस मरी

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। मोजीपुर गांव में मंगलवार को खेत में घास चरते समय भैंस को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। वह जब खेत में गिरकर छटपटाने लगी तो पशुपालक ने चिकित्सक बुलवाया। जिसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर चंद्रभान ने मृत भैंस का पीएम करने के बाद बताया कि इसे कोई तेज जहरीले जंतु ने काटा है। पशु स्वामी राम आसरे पाल ने बताया कि खेत में घास चरते समय अचानक भैंस गिर पड़ी। उसकी नाक से खून आने लगा। पैर हवा में उठाकर छटपटाने लगी। उन्होंने भैंस की कीमत एक लाख रुपए बताया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस को बड़ी सफलता, 556 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

9thAnniversary: व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें