Mumbai News: शिवसेना के मुंबई प्रमुख उत्तर भारतीय संगठन जयप्रकाश सिंह का मनाया गया जन्मदिन

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। शिवसेना शिंदे गट के उत्तर भारतीय संगठन, मुंबई प्रमुख जयप्रकाश सिंह का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया गया। शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उनके वाकोला आराम सोसायटी रोड, सांताक्रुज पूर्व कार्यालय पर केक काटकर  इस मौके पर कालीना शिवसेना विधानसभा प्रमुख दशरथ सतपाल, शाखा प्रमुख संजय तेलहोरे, कालीना उत्तर भारतीय अध्यक्ष देवेंद्र साहू, क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओपी सिंह, दिनेश सिंह, गोपाल गुप्ता, सुनील सिंह, देवेंद्र तिवारी, नरसिंह यादव, प्रथम भारतीय इंटरनेशनल शूटिंग जज पवन कुमार सिंह, इंटरनेशनल शूटिंग जज धीरज सिंह के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | UP News: बरेली में कांवड़ यात्रा- 2025 के भोले भक्तों एवं नाथ मंदिरों पर हेलिकॉप्टर से की पुष्प वर्षा


9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ मंडल वाराणसी प्रांतीय सदस्य/मंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष तिवारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें