Bhadohi News: त्याग संघर्ष और बलिदान से मिला देश को आजादी: मधुबाला
79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सपा कार्यालय उगापुर एवं पीपर गांव स्थित विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
भदोही। क्षेत्र के उगापुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के साथ ध्वजारोहण किया इस अवसर पर आयोजित गोष्टी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम खुली हवा में अपने परिवार के साथ सांस ले रहे हैं पर्व और त्योहार मना रहे हैं यह दिन प्राप्त करने के लिए वर्षों तक संघर्ष किया गया हमें आजादी के उन सपूतों को महापुरुषों के बलिदानों को याद रखना चाहिए देश की आजादी बड़े ही संघर्ष त्याग और बलिदान से मिला है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1947 में अंग्रेजों ने भारत छोड़कर जाने का निर्णय लिया तो आसानी से नहीं बल्कि देश के जवानों के बलिदान का परिणाम रहा। इसी तरह क्षेत्र के ज्योति बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पिपरगांव में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती पासी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में युवाओं को आजादी के दीवाने महापुरुषों को याद रखकर ही कार्य करना चाहिए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में भारत सरकार रेल मंत्रालय के पूर्व निदेशक सी एल सौरभ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश की आजादी के संघर्षों और बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत के लिए एक संकल्प लेने का दिवस है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को हर हाल में सुरक्षित रखेंगे जिससे स्वतंत्र भारत में वैमनस्य और विभाजन की कोई गुंजाइश कभी नहीं हो यही देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई "एक गूंज सेवा समिति", स्टीमर से पहुंचाई राहत सामग्री
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्यामलाल यादव,प्रबंधक लाल जी, प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई दी। उक्त दोनों कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामयज्ञ पाल प्रमोद कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह अबरार अंसारी सूबेदार विश्वकर्मा दशरथ पटेल चंद्रशेखर पटेल हरिराम जवाहरलाल यादव परदेसी नगीना सिंह सोमनाथ पासी निर्मल राय विजय राय संजीव कुमार यादव सतीश यादव बैजनाथ जैन कुमार पासी हरिराम पटेल जवाहरलाल यादव परदेसी पटेल नगीना सिंह शोभनाथ पासी निर्मल राय विजय राय संजीव कुमार यादव संदीप कुमार यादव सुरेश चंद्र यादव रमेश चंद्र बिंद शिवकुमार सरोज विनोद कुमार यादव संजय सिंह कल्ला विंद गिरजा शंकर यादव जमाल अंसारी हाजी अब्दुल अजीज, इम्तियाज आलम राम बहादुर पासी राम बहादुर सिंह मानदार चौहान राहुल चौहान रमेश यादव गोपालचंद अजीत यादव सतीश पासी बैजनाथ यादव संतोष यादव विनोद शुक्ला अनिल पासी हेमंत शुक्ला विनोद पासी महेंद्र पासी शिवकुमार पासी कैलाश नाथ बिंद लालू प्रसाद यादव वसीम अंसारी शेरू पासी बेलाल अहमद छेदीलाल यादव नंदलाल पाल विजय विश्वकर्मा दिलीप पासी लाल बिहारी यादव गोपाल यादव हिंगू सिंह मेवा पासी आकाश गुप्ता नागेश मौर्य संतोष पाल महेंद्र पाल शेखर यादव सहित काफी संख्या में नेताओं के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
| विज्ञापन |
