Jaunpur News: टैक्स वसूली करने आए कर्मचारी से मारपीट
39 हजार छीनने का आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में जिला पंचायत कार्यालय जौनपुर में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात अमित कुमार सिंह शनिवार को सुजानगंज थाना क्षेत्र के बसरही बाजार में जिला पंचायत के लाइसेंस एवं टैक्स वसूली के लिए आए थे। इसी दौरान जब वो एक दुकान पर गए तो वहां मौजूद 4-5 दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने पकड़कर उन्हें मारने लगे। उनके पास रखे 39 हजार सात सौ रुपए भी छीन लिए। इसकी जानकारी उन्होंने थाना सुजानगंज के साथ-साथ अपर मुख्य अधिकारी जौनपुर को भी दिया। अपर मुख्य अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को यह शिकायत पत्र सौंपा जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार देर रात महेश चंद्र शर्मा, शैलेश स्वर्णकार, ज्ञानचंद्र स्वर्णकार एवं सोनू जायसवाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो गया है। रविवार की सुबह 10 बजे पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जिला जेल भेजा गया।